वाराणसी जिसे भगवान शिव की नगरी भी कहा जाता है की बात ही निराली है. यहां के हर घाट में जो सुकून, जो शांति है वह दूसरे किसी शहर में देखने को नहीं मिलती. यहां जाकर विश्वनाथ मंदिर के दर्शन करने के साथ ही कुछ पर्यनट स्थलों पर जरूर जाएं. इन स्थानों पर जाकर ही आपकी यात्रा सही मायने में पूरी होगी.

काशी विश्वनाथ मंदिर इस शहर का सबसे महत्वपूर्ण स्थल है. यहां भगवान के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक स्थापित है.वाराणसी जाएं तो अस्सी घाट जाना न भूलें. खासकर यहां सुबह 5.30 बजे होने वाली गंगा आरती में जरूर शामिल हों.वाराणसी गए और गंगा आरती नहीं देखी तो कुछ भी नहीं देखा. दशाश्वामेध घाट पर होने वाली शाम की आरती में जरूर जाएं.
दुर्गा कुंड का दुर्गा मंदिर लाल पत्थरों से बना है जो इसकी खूबसूरती को और निखारता है. ये मंदिर 18वीं शताब्दी में बना था.दशाश्वमेध घाट यहां के सबसे पुराने घाटों में से एक है. इस घाट पर स्नान करने के बाद बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने का अलग ही महत्व बताया गया है.

it’s a beautiful .